Best Thought Images in Hindi | बेस्ट थॉट हिन्दी में
दोस्तों हम सब को इंसान रूपी जन्म भगवान की तरफ से दिए गए उपहार में मिला है (Best Thought Images in Hindi) । इस जन्म में हम सब अपनी जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि जिंदगी को खूबसूरती से जीना इतना आसान नहीं होता। जब तक हम जिंदा हैं हम सबकी जिंदगी में कुछ ना कुछ मुश्किलें आती ही रहती हैं।
कई बार हम इन मुश्किलों से पूरी तरह हताश हो जाते हैं और अपनी उम्मीद छोड़ देते हैं। इतना ही नहीं कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है कि किसी काम को हम बार-बार करते हैं और बार-बार हमें असफलता हासिल होती है।
ऐसे में मनुष्य अपने मन में यह विचार करने लगता है कि शायद हम इस काम को कर ही नहीं सकते हैं, परंतु ऐसी परिस्थिति के दौरान मनुष्य को यह सोचना चाहिए कि कोई भी काम करना असंभव नहीं होता। हमे फिर से प्रयास करना चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई बार हम मंजिल के बिल्कुल करीब होते हैं और उस समय पर हमें लगता है कि हम मंजिल से बहुत दूर हैं। हमें कभी भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए।
हमारी जिंदगी में ऐसा बहुत बार होता है कि कोई फैसला लेने में हमें बहुत मुश्किल होती है। हम समझ नहीं पाते कि क्या करना चाहिए।हमारे लिए क्या सही है? और क्या गलत है? ऐसे में हमें किसी अच्छी सलाह की जरूरत होती है। इस दौरान हमें एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जिसके विचार हमें पूरी तरह प्रभावित करें और सही निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
यह बात पूर्णता सच है कि जब हमारे हाथ असफलता लगती है, तो हम अपने आप इतनी सकारात्मक सोच नहीं रख पाते। इस समय हमें कुछ ऐसे लोगों की मदद चाहिए होती है, जो हम में पूरी तरह सकारात्मक ऊर्जा भर दे, जो हमें मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करें। हमारी जिंदगी में अच्छे विचारों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। यह विचार ना केवल हमारी सोच को प्रभावित करते हैं, बल्कि हमारे स्वभाव में भी बदलाव लाते हैं।
यदि हमारा स्वभाव सकारात्मक है तो हम अपनी जिंदगी के हर निर्णय को सही तरह से ले सकते हैं। इस तरह हम अपनी जिंदगी में हमेशा संतुष्ट और खुश रहेंगे।
अच्छे थॉट Thought पढ़ने से हमारी जिंदगी में कई तरह के पॉजिटिव बदलाव आते हैं। जिससे हमारे जिंदगी एक अलग नए रंग में निखर कर बाहर आती है। आज हमने आपको प्रेरित करने के लिए और सकारात्मक सोच के साथ किस तरह से आगे बढ़ा जाए, उसके लिए सकरात्मक हिंदी थॉट Hindi Thought लेकर आए हैं। जब भी आप हिंदी थॉट Hindi Thought पढ़ेंगे तो उससे निश्चित रूप से अपने आप में एक अलग तरह की उर्जा को महसूस करेंगे।
जब भी आपको ऐसा लगे कि आप कहीं कमजोर पड़ रहे हैं, तो आपको हमेशा अच्छे हिंदी थॉट Hindi Thought पढ़ने चाहिए जिससे आपको हर मुश्किल का सामना करने की हिम्मत मिल सके। इसी तरह से रोजाना हम आपके लिए अच्छे-अच्छे हिंदी थॉट Hindi Thought और हिंदी क्यूटस Hindi Quotes लेकर आएंगे। जिससे आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह हिंदी थॉट Hindi Thought जरूर पसंद आया होगा।
Hindi Best Thoughts | बेस्ट थॉट हिन्दी में
“जीतने का मजा तब ही आता है, जब सभी आपके..हारने का इंतजार कर रहे हो।”
“अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।”
“जो अपने कदम की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वही मंजिल पर पहुंचते हैं।”
“विजेता से कभी नहीं पूछा जायेगा कि क्या उसने सच कहा था।”
“जीनियस का मतलब 1% टैलेंट है… और 99 % हार्ड वर्क्स।”
“सक्सेस की कीमत वही जानते हैं जिन्होंने मंजिल से ज्यादा सफर से इश्क किया हो।”
“जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से।”
“ज़िंदेगी मे इतनी तेज़ी से आगे दौड़ो की लोगो के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही आकर टूट जाए।”
“मनुष्य को जिंदगी में कामयाब होने के लिए अपने पर विश्वास रखना बहुत जरूरी है।”
“सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता दुनिया का परिचय हमसे करवाती है।”
“मेरा दर्द किसी के लिए हंसने कि वजह हो सकता है, पर मेरी हंसी कभी भी किसी के दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए।”
“हर रोज अपने आप को बीते हुए कल से बेहतर बनाओ देखना एक दिन आप काफी बेहतर हो जाओगे।”
“भाग्य पर जितना ज्यादा यकीन करोगे वह उतना ही निराश करेगा कर्म पर जितना ज्यादा जोर दोगे वह उतना ही उम्मीद देगा।”
“मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ, मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ, मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ।”
“जब तक आप अपनी समस्याओ एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते ।”
“इस दुनिया में असम्भब कुछ भी नहीं, हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा।”
“अगर आप उन बातों एवं परिस्थितियों की वजह से चिन्त्तित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एवं भविष्य पछतावा है।”
“जब मैं उसे जाने देता हूँ जो मैं हूँ, तो मैं वो बन जाता हूँ जो मैं हो सकता हूँ।”
“आप जैसे बदलाब चाहते है उसे देख सकते है, जो बनना चाहते है, बन सकते है।”
“रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग ही हिम्मत हार जाते हैं।”
“यदि आप महानता को हासिल करना चाहते हैं तो इजाजत लेना बंद कर दे।”
“गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा बनने से बेहतर है सही दिशा में अकेले चलो।”
“जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते तो एक ही दुख पर दुबारा परेशान नहीं होना चाहिए।”
“तजुर्बे ने शेर को खामोश रहना सिखाया क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जा सकता।”
“मंजिल नाराज हो जायेगी।छोटे,अगर अजनबी राहों से दिल लगा बैठे तो।”
“बुरे वक्त में कंधे पर रखा हुआ हाथ, कामयाबी पर मिलने वाली तालियों से। ज्यादा कीमती होता है साहब।”
“जिस चीज में आपका Interest हो उसे करने का कोई Time Fix नहीं होता चाहे रात के 1:00 ही क्यों ना बजे हो।”
“दूसरों को सोता देख जो आंखे। जाग कर पढ़ती हैं, वही एक दिन इतिहास रचती है।”
“सबर रखो दोस्त, हर चीज़ आसान होने से पहले मुश्किल होती है।”
“असल में वही दुनिया की चाल समझता है,जो सफ़र की धुल को गुलाल समझता है।”
“जितनी कठिन ये रातें होंगी उतना ही मज़बूत तुम्हारा आने वाला सवेरा भी होगा।”
“हम किसीके आगे झुकते नहीं, जहाँ इज्जत ना मिले वहां रूकते नहीं।”
“जब Problem पर ध्यान लगाओगे ना तो Goal दिखना बंद हो जाएगा और जब Goal पर ध्यान लगाओगे तो Problem दिखना बंद हो।”
“वो पा ही लेते है अपनी मंजिल, जो कोशिशो में यकीन रखते है।”
“मेहनत इतनी करो कि एक दिन ये कह सको, ड्राइवर हेलिकॉप्टर निकालो चाय पीने जाना है।”
“मत कर परवाह जो लोग तुझे देते है ताना,झुकेंगे ये लोग भी जब आएगा तेरा जमाना।”
“उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,तलाश उसकी करो जो अंधरें में भी साथ दे।”
Final Words:-
दोस्तों आपको इस पोस्ट में Best Thought Images in Hindi को पढ़कर कैसा लगा। अगर आप लोगो को बेस्ट थॉट के बारे में पढ़कर अच्छा लगा हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों तथा सोशल मीडिया जैसे फेस बुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि में शेयर भी कर सकते है, धन्यवाद।
from Hindi Quotations – YourHindiQuotes https://ift.tt/2HqkX6R
0 Comments:
If you have any doubts, Please let me know